India Vs England 2nd Test: Virender Sehwag Funny Tweet before Lord's Test | वनइंडिया हिंदी

2018-08-06 63

Virender sehwag is one of the best Opener in Indian Cricket History. Known for quirky and funny tweets, Virender sehwag always takes Social media by Storm especially on twitter. This Time also Sehwag has tweeted a funny thing and cricket fans go gala over him. Sehwag quoted,"Pope likely to play for England,
Should India play Pujara in the second test. ? After all it’s Lords.

Hashtag: #virendersehwag, #indiavsenglandtest, #sehwagtweet


टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग जब क्रिकेट खेला करते थे. तो दर्शक उनके चौके-छक्कों पर ख़ुशी से झूम उठते थे. उन्हें क्रिकेट का एंटरटेनमेंट किंग भी कहा जाता है. सहवाग ने भले ही क्रिकेट से रिटायरमेंट ले ली हो. लेकिन, आज भी सोशल मीडिया की पिच पर उनका कोई जवाब नहीं है. सहवाग ट्विटर अकाउंट पर ज्यादा सक्रिय रहते हैं. और हमेशा कुछ न कुछ ऐसा मजेदार ट्वीट करते हैं. जिसे देख क्रिकेट फैंस के जुबां से बस एक ही शब्द निकलता है- पाजी तुस्सी ग्रेट हो. यही वजह है कि भारत के हर मैच और खास मौकों पर क्रिकेट फैंस सहवाग के ट्वीट का इंतजार करते हैं.